दौसा :राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी तलाशने की कवायद शुरू कर दी है. दौसा में इसको लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में संगठनात्मक बैठक हुई. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने आरक्षण आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ हैं, वो आरक्षण के भी खिलाफ हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नाम हमने राहुल अकबराबादी रखा है. जिन लोगों ने देश में 65 साल राज किया, उन्होंने आरक्षण पर कोई काम नहीं किया. लेटरल एंट्री पर अग्रवाल ने कहा जो इसका विरोध कर रहे हैं, यह उनकी ही व्यवस्था है. अग्रवाल ने पूछा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किस व्यवस्था के तहत वित सचिव बनाया गया था. उन्होंने कहा कि अगर विरोध करना है तो पहले मनमोहन सिंह को व्यवस्थाओं से बाहर करें.