सूरत:गुजरात के सूरत से सिम कार्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक प्री-एक्टिव सिम कार्ड के फर्जीवाड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सूचना मिली कि सूरत से दो लोग दुबई में एक चीनी कंपनी को अवैध रूप से प्रीएक्टिव सिम कार्ड भेजने वाले थे. सूचना मिलने पर कि यह सिम कार्ड दुबई भेजने वाले गिरोह का एक सदस्य सिम कार्ड भेजने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला था. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक टीम ने रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी और सिम कार्ड डिलीवरी के लिए आ रहे अजय सोचित्र और डिलीवरी लेने आ रहे दुबई के सहद फारूक बागुना को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही हैं.
बता दें, दोनों आरोपियों के पास से कुल 192 एक्टिव सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने जब अजय सोचित्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दुबई में ऑनलाइन गेम संचालित करने वाली एक चीनी कंपनी को ऑनलाइन गेमिंग और ठगी के लिए भारतीय सिम कार्ड भेजता था. भारतीय सिम कार्ड दुबई में रहने वाले दिनेश नाम के शख्स ने ऑर्डर किया था और इसलिए वे सूरत से प्री-एक्टिव सिम कार्ड भेजने की तैयारी कर रहे थे.