बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'कमजोर हो गई है BJP, इसलिए देशभर में विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही', राबड़ी देवी का भाजपा पर हमला

Rabri Devi Attack On BJP: बिहार विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 के खिलाफ दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. राबड़ी देवी ने आरजेडी विधायकों के साथ पोस्टर बैनर लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राबड़ी देवी ने इसे काला कानून करार दिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वह कमजोर हो गई है इसलिए हमारे विधायकों को खरीद रही है.

'कमजोर हो गई है BJP, इसलिए देशभर में विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही', राबड़ी देवी का भाजपा पर हमला
'कमजोर हो गई है BJP, इसलिए देशभर में विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही', राबड़ी देवी का भाजपा पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 12:44 PM IST

राबड़ी देवी का बीजेपी पर हमला

पटना: बिहार विधान परिषद में राजद विधान पार्षदों ने आज जमकरप्रदर्शन किया. राजद के विधान पार्षदों का साफ-साफ कहना है कि राज्य में भ्रष्टाचार लूट और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. बावजूद इसके सरकार इस पर चुप्पी साधे है जो ठीक नहीं है. सरकार को सदन में इसको लेकर जवाब देना होगा. वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है.

'कमजोर है बीजेपी इसलिए..'-राबड़ी देवी: प्रदर्शन कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नई सरकार बनते ही बिहार में भ्रष्टाचार अपराध और लूट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में भाजपा कमजोर हो चुकी है और इसीलिए देश भर में विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला चल रहा है. जनता सब देख रही है, समय आने पर भाजपा के लोगों को इसका जवाब देने का काम भी करेगी.

"बिहार में लागू होनेवाला अपराध नियंत्रण कानून भी सही नहीं है. इसका हम विरोध करते हैं. ये यहां नहीं लागू होना चाहिए. इससे आम जनता को परेशानी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं जो कि गलत है. भाजपा के लोग लगातार ऐसा करवा रहे हैं और मुख्यमंत्री इसे रोकने में सक्षम साबित नहीं हो रहे हैं. मुख्यमंत्री भाजपा के सामने मजबूर हो गए हैं."-राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

'बिहार में योगी मॉडल लाने की कोशिश':वहीं नए अपराध नियंत्रण कानून को लेकर बिहार विधानसभा में भाकपा माले के सदस्यों ने भी जमकर प्रदर्शन किया है. भाकपा माले के सदस्यों ने कहा कि नया अपराध कानून ठीक नहीं है. बिहार में योगी मॉडल लाने की कोशिश की जा रही है. इसमें पुलिस को ज्यादा शक्ति दिया गया है और इससे आम जनता को परेशानी होगी.

भाकपा माले का प्रदर्शन

"बिहार में अपराध नियंत्रण कानून जो लाया गया है वह योगी मॉडल है. इससे आम जनता को काफी दिक्कत होगी. पुलिस मनमानी करेगी और लोगों को घर से उठा कर ले जाएगी. बिना किसी कारण के भी गिरफ्तार करेगी जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार की सरकार योगी मॉडल बिहार में लाना चाहती है और हम उसका विरोध करते हैं."- महबूब आलम, भाकपा माले विधायक

'नए अपराध नियंत्रण कानून के खिलाफ करेंगे आंदोलन': भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि सदन के अंदर भी हम लोगों ने विरोध किया था और अगर सरकार इस कानून को लाती है तो इसको लेकर हम पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो बिहार में अपराध नियंत्रण कानून है उसी के तहत काम होना चाहिए जो की ठीक था.

नया अपराध नियंत्रण कानून:बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 पास हो गया है और कानून का रूप ले चुका है. नीतीश सरकार ने इससे पहले 2022 में पुलिस कानून लाया था, जिसपर काफी बवाल मचा था. वहीं इस बार अपराध नियंत्रण को लेकर जो नया कानून लाया गया है उसका विपक्ष की ओर से विरोध किया जा रहा है. सरकार का तर्क है कि नए कानून से बालू माफिया, भू-माफिया और शराब माफिया पर लगाम लगाई जा सकेगी. वहीं विपक्ष का कहना है कि इस कानून से अधिकारियों की शक्ति में इजाफा होगा जो आम लोगों के लिए ठीक नहीं.

इसे भी पढ़ें- 'बिहार में सुशासन स्थापित करेगा नया कानून', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दावा

इसे भी पढ़ें- 'नया कानून आपातकाल जैसा', बोले भाई वीरेंद्र- 'अपराध नियंत्रण विधेयक के खिलाफ सड़क पर उतरेगी RJ

ABOUT THE AUTHOR

...view details