पटना: बिहार विधान परिषद में राजद विधान पार्षदों ने आज जमकरप्रदर्शन किया. राजद के विधान पार्षदों का साफ-साफ कहना है कि राज्य में भ्रष्टाचार लूट और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. बावजूद इसके सरकार इस पर चुप्पी साधे है जो ठीक नहीं है. सरकार को सदन में इसको लेकर जवाब देना होगा. वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है.
'कमजोर है बीजेपी इसलिए..'-राबड़ी देवी: प्रदर्शन कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नई सरकार बनते ही बिहार में भ्रष्टाचार अपराध और लूट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में भाजपा कमजोर हो चुकी है और इसीलिए देश भर में विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला चल रहा है. जनता सब देख रही है, समय आने पर भाजपा के लोगों को इसका जवाब देने का काम भी करेगी.
"बिहार में लागू होनेवाला अपराध नियंत्रण कानून भी सही नहीं है. इसका हम विरोध करते हैं. ये यहां नहीं लागू होना चाहिए. इससे आम जनता को परेशानी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं जो कि गलत है. भाजपा के लोग लगातार ऐसा करवा रहे हैं और मुख्यमंत्री इसे रोकने में सक्षम साबित नहीं हो रहे हैं. मुख्यमंत्री भाजपा के सामने मजबूर हो गए हैं."-राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
'बिहार में योगी मॉडल लाने की कोशिश':वहीं नए अपराध नियंत्रण कानून को लेकर बिहार विधानसभा में भाकपा माले के सदस्यों ने भी जमकर प्रदर्शन किया है. भाकपा माले के सदस्यों ने कहा कि नया अपराध कानून ठीक नहीं है. बिहार में योगी मॉडल लाने की कोशिश की जा रही है. इसमें पुलिस को ज्यादा शक्ति दिया गया है और इससे आम जनता को परेशानी होगी.