हैदराबादःसफर हो या, बैंकिंग काम हो या, बच्चों का स्कूल में दाखिला हो या जमीन की रजिस्ट्री, हर जगह आधार कार्ड भौतिक रूप से प्रस्तुत करना होता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी आधार कार्ड का साइज पॉकेट साइज फ्रेंडली नहीं होता है. साथ ही सुरक्षित करने के लिए लेमिनेशन के बाद भी कई बार सुरक्षित नहीं रहता है. ऐसे में पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) आधार कार्ड सबसे बेहतरीन विकल्प है.
सवाल उठता है कि PVC आधार कार्ड क्या हैः
- विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से PVC आधार कार्ड जारी किया जाता है.
- इसके लिए डॉक खर्च सहित महज 50 रुपये ऑन लाइन भुगतान करना होता है.
- PVC आधार कार्ड का साइज 86 MM X 54 MM होता है.
- इसका आकार क्रेडिड कार्ड, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पेन कार्ड के साइज के बराबर होता है.
- इस कारण इसे पॉकेट या वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है या साथ लेकर चला जा सकता है.
- पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड सिंथेटिक प्लास्टिक से बना होता है.
- यह रासायनिक रूप से स्थिर होने के कारण टिकाऊ और मजबूत होता है.
- पीवीसी आधार कार्ड भी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से जारी की जाती है.
- इस कारण इसकी प्रमाणिकता या वैधानिकता पर कोई सवाल नहीं है.
- परंपरागत आधार कार्ड और पीवीसी आधार कार्ड में कोई अंतर नहीं होता है.
- इसमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न और क्यूआर कोड जैसी सभी सुरक्षा सुविधाएं होती हैं.