संगरूर (पंजाब): संगरूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान परमा (42) और लाडी (23) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब 6 बजे दोनों के शव मिलने के बाद परिवारवालों को इसकी जानकारी दी गई.
परिजनों ने बताया कि मां और बेटी दोनों शुक्रवार की रात को घर से बाहर गई थीं, लेकिन उसके बाद उनके बारे में कुछ भी नहीं पता चला. परिजनों का कहना है कि परमा और लाडी दोनों की मानसिक रूप से परेशान थीं.
इस संबंध में परिवार के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लाडी की दो बार शादी हुई थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था. इस वजह से वह डिप्रेशन में आ गई थी. बेटी की हालत देखकर परमा भी परेशान रहती थी. इतना ही नहीं करीब 12 साल पहले बेटे की मौत हो जाने से परमा पहले से मानसिक रूप से परेशान थी. उनके बारे में एक पड़ोसी ने बताया कि वे दोनों बेहद गरीबी में रहती थीं. पैसे की कमी के कारण उनका उचित इलाज भी नहीं हो पाता था. वे कूड़ा बीनने का काम करती थीं, जिससे बड़ी मुश्किल से गुजारा हो पाता था.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आत्महत्या के पीछे का कारण जानने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ परिवार के लोग सदमे में है और अभी तक अपने प्रियजनों को खोने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं.
ये भी पढ़ें -बेंगलुरु: अधिकारी की पत्नी और हाई कोर्ट की वकील ने किया सुसाइड