मोगाः पंजाब सरकार जल्द ही राज्य की महिलाओं को 1100 रुपये देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार 19 जनवरी को मोगा में आयोजित एक समारोह में महिलाओं को 1100 रुपये देने की योजना जल्द शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा. दिल्ली में हमने जो वादे किए थे, उन्हें भी पूरा किया है. पंजाब में भी सभी वादे पूरे किए जाएंगे.
क्यों उठा यह सवालः दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है. इस पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते हैं, पंजाब में तीन साल पहले महिलाओं से वादा किया था कि उनके बैंक खातों में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे, आज तीन साल होने को है केजरीवाल वादा पूरा नहीं कर पाए और अब दिल्ली की महिलाओं को झूठा सपना दिखाते हुए उन्हें 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं."
दिल्ली में सरकार बनाने का दावाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी (आप) काम की राजनीति करती है. हम लालच की राजनीति नहीं करते. हम धर्म की राजनीति नहीं करते. वे समाज को जोड़ने के लिए रणनीति बनाते हैं, न कि बांटने के लिए. दिल्ली में आप चौथी बार सरकार बनाने जा रही है. इस बार पार्टी को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है.