अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिये हेरोइन की तस्करी का खेल जारी है. बीएसएफ के जवानों की कड़ी चौकसी ने एक बार फिर सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिले विशेष इनपुट पर बीएसएफ जवानों ने एक और ड्रोन बरामद किया है, जिसके साथ करोड़ों की हेरोइन बरामद हुई है.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक बयान में कहा, एक अन्य उपलब्धि में बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सीमा से सटे खेतों से विश्वसनीय सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हेरोइन से लदे एक ड्रोन को रोका. यह ड्रोन 100 पाउंड वजनी हेरोइन की खेप लेकर जा रहा था, जो अमृतसर सीमा पर बुधवार देर शाम के ऑपरेशन के दौरान बड़ी बरामदगी है.
3.180 किलोग्राम हेरोइन बरामद
बीएसएफ ने बुधवार देर शाम एक ऑपरेशन के दौरान अमृतसर जिले के मुल्लाकोट गांव से सटे एक खेत से एक डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन और संदिग्ध हेरोइन के 03 पैकेट (कुल वजन- 3.180 किलोग्राम) बरामद किए. ड्रग्स की खेप पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटी हुई पाई गई. माना जा रहा है कि उस समय तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दो दिन पहले 5 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले मंगलवार, 19 नवंबर को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने हेरोइन और पिस्तौल जब्त करने के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की थी.
डीजीपी ने कहा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अलग-अलग ऑपरेशन में सीमा पार से ड्रग तस्करी और हथियार गिरोह का भंडाफोड़ किया और 5 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 3 ग्लॉक पिस्तौल, एक 1.32 बोर पिस्तौल और 3.97 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. गिरफ्तार किए गए लोग ड्रोन का इस्तेमाल कर भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने वाले पाकिस्तान स्थित गुर्गों के संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
हालांकि, इससे पहले 17 नवंबर को भी अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से ड्रग्स तस्करी और हथियार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम मेथाकोलोन पाउडर, एक ग्लॉक 9 एमएम (ऑस्ट्रिया में निर्मित) और 32 बोर की एक पिस्तौल जब्त की गई थी.
यह भी पढ़ें-महायुति या MVA... महाराष्ट्र में कौन जीतेगा, सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी