दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी, एक शख्स गिरफ्तार - Punjab airport Bomb threat

Punjab International airport Bomb threat : पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली. इंडिगो एयरलाइंस के ई-मेल के जरिए दी धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Punjab airport Bomb threat
अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (ETV Bharat Punjab Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 18, 2024, 12:49 PM IST

अमृतसर:अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. छानबीन में यह धमकी फर्जी निकली. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर धमकी देने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. धमकी देने वाले ने एक करोड़ों रुपये की मांग की थी.

जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस के आधिकारिक ईमेल पर एक ईमेल के जरिए इंडिगो एयरलाइंस के रिसेप्शन काउंटर पर संदेश भेजा गया कि एयरपोर्ट पर छह बम लगा लगाए गए हैं. धमकी में कहा गया कि अगर उसके बताए पते पर एक करोड़ रुपए नहीं भेजे गए तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर तुरंत पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

पुलिस ने एयरपोर्ट पर छानबीन की लेकिन कोई बम नहीं मिला. यह धमकी फर्जी निकली. इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर धमकी देने वाले का पता लगाया और और गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान गुरदेव सिंह उर्फ ​​साबी पुत्र दर्शन सिंह के रूप में हुई है. वह फिरोजपुर का रहने वाला है. आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.

गौरतलब है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट को दो महीने पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल भेजकर धमकी दी गई थी. इस ईमेल के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मोहाली पुलिस को इसकी सूचना दी. मोहाली पुलिस और सीआईएसएफ ने मिलकर जांच शुरू की लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं मिला. इसके बाद उड़ानें सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें-चेन्नई- मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details