दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे में छात्राओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर वायरल करने पर तीन स्टूडेंट हिरासत में लिए गए - girls morphed photo viral

Police Detain Minor Boys, पुणे में एक स्कूल की तीन छात्राओं की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले उसी क्लास के दो छात्रों के अलावा एक पूर्व छात्र को हिरासत में लिया है.

Tampering with girl students photos
छात्राओं की फोटो के साथ छेड़छाड़ (प्रतीकात्मक) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 16, 2024, 6:58 PM IST

पुणे :शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल तीन छात्राओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने पर उसी स्कूल के दो छात्रों और एक पूर्व छात्र को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्राओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ के बाद उसी क्लास में पढ़ने वाले छात्रों ने वायरल कर दिया था.

इस मामले में पीड़ित छात्राओं में से की मां ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है.

घटना का पता तब चला जब स्कूल की शिक्षिका को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पीड़ित लड़कियों के परिवार को फोन करके इस बारे में बताया. इस संबंध में हडपसर पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस स्टेश ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नीलेश जगदाल ने बताया कि यह घटना 16 से 30 जून के बीच एक प्रतिष्ठित स्कूल में हुई. उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्राएं और हिरासत में लिए गए दो छात्र 10वीं कक्षा में एक साथ पढ़ते हैं. वे एक-दूसरे के दोस्त हैं. हालांकि हिरासत में लिए गए छात्रों में से एक अन्य दोस्तों के संपर्क में था, जो स्कूल छोड़ चुका है. इस बारे में स्कूल की एक शिक्षिका को पता चला तो उन्होंने पीड़ित छात्राओं के परिवारवालों को फोन किया और उन्हें इसके बारे में बताया. इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त आर राजा ने बताया कि हिरासत में लिए गए छात्रों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे के अस्पताल से दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details