दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे का रहने वाला 22 साल का युवक अमेरिका से लापता - Young Man Missing From America

Young Man Missing From America : महाराष्ट्र का रहने वाला एक युवक अमेरिका में लापता हो गया है. परिवार का दावा है कि जिस कंपनी से उसे प्लेसमेंट मिली थी, वह संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है. परिवार ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है.

Young Man Missing From America
प्रणव कराड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 10:15 PM IST

पुणे:छह महीने पहले एक कंपनी प्लेसमेंट से अमेरिका गया 22 वर्षीय छात्र प्रणव कराड लापता है. प्रणव के परिवार ने बताया कि उसने पुणे के एमआईटी कॉलेज में समुद्री विज्ञान की शिक्षा ली थी.

परिवार ने बताया कि 22 साल का युवक प्रणव कराड पुणे के शिवने इलाके में रहता है. प्रणव ने पुणे के एमआईटी कॉलेज में नॉटिकल साइंस का कोर्स किया. कोर्स पूरा करने के बाद, उसे कॉलेज में प्लेसमेंट मिल गया और चयन विल्समैन शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हो गया. उसने 6 महीने पहले ही अमेरिका में शिफ्ट डेस्क पर काम करना शुरू किया था. प्रणव दस दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से सिंगापुर की यात्रा के दौरान लापता हो गया. कंपनी ने उसके माता-पिता को इस संबंध में सूचना दी.

परिजनों ने बताई व्यथा

प्रणव के पिता गोपाल कराड ने कहा कि 'पांच दिन पहले हमारी प्रणव से बात हुई थी और वह बहुत खुश था. हमने उससे बात की और उस पर घर से कोई दबाव या कोई तनाव नहीं था. अभी तक हमें मुंबई में कंपनी की ओर से कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई है. मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए. कंपनी कोई भी जानकारी ठीक से नहीं देती. कंपनी कह रही है कि तलाश जारी है.' प्रणव के पिता गोपाल कराड ने कहा कि इस कंपनी ने तलाशी अभियान भी रोक दिया है.

प्रणव के पिता गोपाल कराड ने कहा कि 'मेरा बेटा जीवन में कुछ अलग करना चाहता है, इसलिए वह नौकरी के लिए अमेरिका चला गया. तीन दिन पहले हमें फोन आया कि प्रणव गायब है. हम कंपनी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कंपनी जानकारी नहीं देती. अब मैं अपने बेटे को वापस चाहता हूं.' प्रणव की मां ने कहा, 'हम सरकार से इस मामले में दखल देने और कंपनी से बात कर जांच करने की मांग करते हैं.'

वारजे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज शेंडगे ने कहा, 'प्रणव कराड के माता-पिता ने वारजे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. हमें उनका आवेदन प्राप्त हुआ है. हम उचित जांच करेंगे.'

ये भी पढ़ें

लापता बेटे की तलाश में असम की सड़कों पर भटक रहा गुजरात का शख्स, लोगों से की यह अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details