बरेली: जिले में दहशत का पर्याय बन चुके साइको किलर को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर 6 महिलाओं की हत्याकांड का खुलासा किया है. करीब एक साल में शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में लगभग 10 महिलाओं की हत्या एक ही तरीके से अंजाम दी गई थी. तब से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. जिसमें तीन हत्याओं का पुलिस पहले ही खुलासा कर चुकी है. पुलिस की गिरफ्त में आए साइको किलर ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है.
पुलिस की 22 टीमें कर रही थीं तलाशःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली के शाही थाना क्षेत्र और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले 1 साल में 6 महिलाओं की एक ही तरीके से गला घोट कर हत्या की गई थी. आरोपी को पकड़ने के लिए 22 टीमों को लगाया गया था. वर्दी और सिविल में घूम-घूम कर हत्यारे की तलाश कर रही थी. इतना ही नहीं आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में 1500 सीसीटीवी कैमरे द्वारा भी निगरानी की जा रही थीय इसी के तहत बरेली पुलिस में आरोपी के तीन स्क्रैच भी जारी किया था. जिसके बाद बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव निवासी कुलदीप (35) को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में कुलदीप 1 साल में 6 महिलाओं की हत्याएं करने की बात कबूली ही.
सौतेली मां की उम्र की महिलाओं को बनाता था निशानाःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि कुलदीप ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने उसकी मां के रहते हुए दूसरी शादी की थी. उसकी सौतेली मां उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न करती थी. उसकी मां की मौत कुछ दिन बाद हो गई थी. कुलदीप मानता था कि उसकी सौतेली मां के चलते उसकी सगी मां की मौत हुई है. इसके बाद से ही वह सौतेली मां की उम्र की महिलाओं से नफरत करने लगा. साइको किलर ने 2014 में शादी भी की थी. लेकिन उसके हिंसात्मक रवैये के चलते पत्नी उसे छोकर चली गई. इसके बाद महिलाओं के प्रति कुलदीप और उग्र होता गया और साथ ही साथ नशा भी करने लगा था.