नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान, मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एसपी) समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को दिल्ली कूच करेंगे. किसान संगठनों ने पंजाब में रविवार को रेल रोको आंदोलन का भी आह्वान किया है. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि किसान ट्रेनों से दिल्ली पहुंच सकते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही अधिकारी भी अलर्ट हैं.
दरअसल किसान पंजाब से दिल्ली आने के लिए करीब एक माह से प्रयास कर रहे हैं. इन किसानों को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया था, जिससे वे दिल्ली नहीं आ पाए थे. इसके बाद उन्होंने फरवरी में भी दिल्ली आने की योजना बनाई, लेकिन तब भी वे राजधानी में प्रवेश नहीं कर सके थे. इसके बाद किसानों ने 10 मार्च को दिल्ली आने की घोषणा की थी. इसलिए रविवार को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने का प्रयास कर सकते हैं, जिसके कारण दिल्ली के बॉर्डरों सहित रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, किसान अलग-अलग गुटों में ट्रेनों में सवार होकर नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंच सकते हैं. यदि किसान दिल्ली नहीं आते हैं, तो वह पंजाब के कुछ हिस्सों में ट्रेन रोक सकते हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो सकता है. इसके चलते यात्रियों को समस्या हो सकती है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ, अन्य फोर्स के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा.