नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में वकीलों ने कोर्ट के जिला मुख्यालय के बाहर हापुड़ रोड पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया. वकील लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और उनका कहना है कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात है. वकील संघ के नेता नाहर सिंह यादव ने बताया था कि सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकील प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक सड़क जाम करेंगे और इस दौरान अदालत में कामकाज ठप रहेगा. गाजियाबाद में भी इसी के तहत कोर्ट परिसर के पास स्थित हापुड़ रोड पर जाम किया गया है, और पुलिस की भारी तैनाती की गई है.
वकीलों के प्रदर्शन का कारणः यह विरोध 29 अक्टूबर को हुई एक घटना के बाद से शुरू हुआ है. उस दिन एक मामले की सुनवाई के दौरान जिला जज और वकील नाहर सिंह यादव के बीच विवाद हो गया था, जो बाद में बढ़ गया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस घटना के बाद से वकीलों में गुस्सा है और वे जिला जज का तबादला और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वकील संघ का कहना है कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं, और तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती.
प्रदर्शनकारी एक वकील मनमोहन शर्मा ने कहा कि 29 तारीख को जो घटना घटी, वह पूर्ण रूप से अनैतिक थी. हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई तक नहीं हो पाा रही है, और पुलिस कमिश्नर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसके चलते वकीलों का अपमान हो रहा है. इसी कारण, हम पिछले 15 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
मांग पूरी नहीं की गई तो विरोध रहेगा जारीः उन्होंने कहा कि आज, हमने अपना विरोध जताते हुए दो घंटे का जाम लगाया है. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम 16 तारीख तक इसी तरह का विरोध जारी रखेंगे,16 तारीख को उत्तर प्रदेश में वकीलों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जहां पर सभी वकील इकट्ठा होंगे, हम सब यहां पर मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे.
यह भी पढ़ेंः