पानीपत: एक बार फिर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल के विरोध की खबर सामने आई है. मंगलवार को पानीपत में एक कार्यक्रम में मनोहर लाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसाइटी ने पानीपत अनाज मंडी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की.
पानीपत में मनोहर लाल का विरोध: जब मनोहर लाल मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे तो ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने मनोहर लाल का विरोध करना शुरू कर दिया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने मनोहर लाल को भाषण नहीं देने दिया. उनका कहना था कि ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है. इसपर मनोहर लाल ने कहा कि एक बार तो मेरी बात सुन लो, लेकिन ब्राह्मणों ने मनोहर लाल की एक नहीं सुनी. इसके बाद ब्राह्मण लोग कार्यक्रम से वापस लौट गए.
लोगों ने भाषण देने से रोका: लोगों के विरोध के बीच मनोहर लाल ने कहा "मैं जानता हूं कि ये गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, लेकिन मैं यहां आया हूं, तो इतनी अपील तो कर सकता हूं कि 25 मई को वोट जरूर डालें. अगर किसी अन्य पार्टी का प्रत्याशी आपके कार्यक्रम में आए, तो इतना मौका उसे भी जरूर देना. मतदान करना आप लोगों का अधिकार है और मतदान जरूर करना चाहिए. अगर कोई दूसरी पार्टी का उम्मीदवार भी आए तो उसके साथ ऐसा ना करें."