दिल्ली

delhi

छत्रपति शिवाजी के किलों को UNESCO की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:54 PM IST

Proposal for UNESCO Heritage List : महाराष्ट्र के 12 किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है. संस्कृति मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 'मराठा सैन्य परिदृश्य' मराठा शासकों द्वारा परिकल्पित असाधारण किलेबंदी और सैन्य प्रणाली का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारत के जीवंत इतिहास को प्रदर्शित करता है.

Chhatrapati Shivajis Fort
छत्रपति शिवाजी का किला

मुंबई:महाराष्ट्र के किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए भारत की ओर से एक प्रस्ताव भेजा गया है. भारत ने वर्ष 2024-25 के लिए शिवनेरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग समेत कुल बारह किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए यूनेस्को को प्रस्ताव भेजा है. प्रत्येक देश यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने के लिए नामांकन भेजता है. इस साल भारत की ओर से यूनेस्को को मराठा किलों का प्रस्ताव भेजा गया है.

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिलाने के लिए यूनेस्को को नामांकन भेजा है. इसमें रायगढ़, राजगढ़, शिवनेरी, तोरणा, लोहगढ़, सालहेर, मुल्हेर, रंगना, अंकाई-टंकाई, कासा, सिंधुदुर्ग, अलीबाग, सुवर्णदुर्ग, खंडेरी किले शामिल हैं. यूनेस्को के प्रतिष्ठित मंच पर नामांकित होना महाराष्ट्र के लिए बहुत गर्व की बात है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों को यूनेस्को की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है. किलों के शौर्य, पराक्रम, कल्याण अथवा विरासत एवं ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए मुझे विश्वास है कि इन्हें विरासत स्थल में शामिल किया जाएगा.'

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया है और इसे यूनेस्को को सौंप दिया गया है. इसमें रायगढ़, शिवनेरी, तोरणा, लोहगढ़, सलहेर, खंडेरी, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला, विजयदुर्ग, सिंधुदुर्ग समेत 12 किले शामिल हैं.'

ये भी पढ़ें

UNESCO क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में कोझिकोड शहर शामिल, पीएम मोदी ने कहा-गौरव का क्षण

Last Updated : Jan 30, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details