मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में एमपॉक्स की पुष्टि हुई है. खबर के मुताबिक, एडवन्ना का एक युवक एमपॉक्स से पीड़ित बताया गया है. 17 सितंबर को युवक में एमपॉक्स के लक्षण दिखाई देने के बाद मंजेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आज कोझीकोड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब टेस्ट में वायरस की पुष्टि हुई है.
युवक पिछले सप्ताह यूएई से आया था. उसे बुखार था और उसकी त्वचा पर चिकनपॉक्स जैसी गांठें भी थीं. जिसके बाद उसने त्वचा विशेषज्ञ से सलाह ली थी. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह पहली बार है कि केरल में एमपॉक्स बीमारी की पुष्टि हुई है.
इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि, वैसे लोग जो विदेश से यात्रा करके भारत लौटे हैं और किसी में एमपॉक्स के लक्षण हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना चाहिए. मरीजों की संपर्क लिस्ट में बहुत सारे लोग हैं और इसलिए, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि दूसरे जिलों में पहुंचे प्रवासियों पर भी निगरानी रखी जाएगी. वहीं, केरल में निपाह वायरस के खतरे को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. राहत की बात यह है कि, मलप्पुरम में निपाह के लिए 13 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें: एमपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद युवक अस्पताल में भर्ती, हाल ही में दुबई से केरल लौटा था