सिरसा/पानीपत: वीरवार को प्रियंका गांधी ने सिरसा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. उनके साथ कुमारी सैलजा और किरण चौधरी मौजूद रहीं. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में बीेजपी के खिलाफ लहर है. उनकी राजनीति से लोग थक चुके हैं. बहुत ज्यादा बेरोजगारी है. महंगाई चरम पर है. बदलाव जरूर होगा.
सिरसा में प्रियंका गांधी का रोड शो:सिरसा में प्रियंका गांधी के रोड शो में भारी भीड़ दिखाई दी. इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा और कांग्रेस वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया. प्रियंका ने कहा "हरियाणा में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है. पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है. जिसकी कीमत यहां के युवा चुका रहे हैं. प्रचंड महंगाई, भ्रष्टाचार और भाजपा की अस्थिरता से जनता उब चुकी है और बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है."
पानीपत में प्रियंका गांधी की जनसभा:कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सिरसा के बाद पानीपत में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के लिए चुनाव प्रचार किया. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर पूर्व सीएम मनोहर लाल चुनावी मैदान में हैं. प्रियंका गांधी के पानीपत पहुंचने पर कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा "मैं प्रचार के अंतिम दिन हमारी बड़ी बहन का हरियाणा का पानीपत की धरती पर स्वागत करता हूं. मैं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का आभार प्रकट करता हूं. मैं बताना चाहूंगा कि करनाल लोकसभा सीट से एक साधारण से कार्यकर्ता को कांग्रेस ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया."
दिव्यांशु बुद्धिराजा का मनोहर लाल पर निशाना: कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा "जब प्रत्याशी का ऐलान हुआ तो खट्टर साहब कह रहे थे, कि मैं तो कागज भरके आऊंगा, लोग प्रचार करेंगे. लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि जो खट्टर साहब कह रहे थे कि मैं तो सिर्फ पर्चा भरके चला जाऊंगा, चार दिन पहले इनके लिए जेपी नड्डा आए हुए थे. दो दिन पहले अमित शाह आए हुए थे. एक दिन पहले राजनाथ सिंह आए हुए थे. मैंने कह दिया था कि अगर खट्टर साहब कोई कमी रह गई हो, तो अमेरिका से डोनाल्ड ट्रंप को बुला लो."
दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा "आज हरियाणा नंबर वन तो है, लेकिन नशे में, बेरोजगारी में, भ्रष्टाचार में. हमारी पहचान थी कि जय जवान, जय किसान, लेकिन हमारी इस पहचान को भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया. जय जवान नहीं रहने दिया, अग्निवीर योजना लेकर आ गए. जय किसान हुआ करता था कि 750 किसान शहीद करा दिए. किसान के साथ कोई खड़ा हुआ तो प्रियंका गांधी पहुंची, लखीमपुर में तीन दिन तक जेल में रही. जब मैं आपके साथ गया लखीमपुर खीरी में, वहां की पुलिस ने हाथ उठाने की कोशिश की, तो आप एक शेरनी की तरह मेरी रक्षा में खड़ी हो गईं.