बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में प्राइवेट नर्स का घर से अपहरण कर लिया गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. इस मामले में परिजनों ने चार-पांच लोगों पर लड़की को अगवा करने और गाड़ी में जबरन बैठाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस इसे प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है लेकिन तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है.
नर्स को घर से उठा ले गए 5 बदमाश: घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि युवती नर्सिंग कोर्स करने के बाद एक प्राइवेट नर्स के रूप में काम कर रही थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही रह रही थी. इसी बीच शुक्रवार की शाम घर से उसका अपहरण कर लिया गया. युवती की मां ने बताया कि "शाम को अपनी बेटी को गाय का चारा देने के लिए भेजा था. उसी दौरान 4 से 5 की संख्या में घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर बेटी का अपहरण कर लिया."
परिजनों को आया युवती का फोन: नर्स की मां ने बताया कि बदमाशों को देखकर वो घर के अंदर गईं और लोगों को अपहरण की सुचना दी. वही घटना के संबंध में नर्स के भाई ने बताया की 4 से 5 की संख्या में आए लोगों ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है. अपहरण कर्ता बलेनो गाड़ी से थे. रात में युवती ने घर वालों को फोन पर बताया की उसका अपहरण कर लिया गया है. वहीं नर्स के भाई का कहना है कि वो अपहरणकर्ता को पहचानता है, जो मटिहानी का ही रहने वाले हैं.
अपहरणकर्ताओं ने की इलाके की रेकी: परिजनों का कहना है कि अपहरण से पहले कुछ लोग बाइक से उनके घर के पास रेकी करते नजर आए थे. जिसके कुछ देर बाद ही नर्स का घर के बाहर से ही अपहरण कर लिया गया है.