बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में 29 साल की महालक्ष्मी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी लीड मिली है. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने सोमवार ने बताया कि पुलिस ने प्राइम सस्पेक्ट की पहचान कर ली है. महालक्ष्मी की लाश उसके व्यालिकावल इलाके में स्थित अपार्टमेंट में रेफ्रिजरेटर के अंदर कई टुकड़ों में मिली थी. इस दर्दनाक हत्याकांड के बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कई अहम सुराग भी जुटाए हैं.
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 6 स्पेशल टीमें गठित की गई हैं. जिस घर में यह घटना हुई, उसके आसपास के इलाकों के सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने चेक किए हैं.
बेंगलुरु में महालक्ष्मी नाम की महिला का मर्डर दिल्ली की श्रद्धा वालकर हत्याकांड की याद दिलाती है. महालक्ष्मी की हत्या किस कारण से किया गया, इसका जवाब संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद ही चल पाएगा. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने सोमवार ने बताया कि दूसरे राज्य का रहने वाला संदिग्ध कुछ सालों से बेंगलुरु में रहता था.