दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने जयंती पर सुभाष चंद्र बोस और बाला साहब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी - Prime Minister pays tribute

Prime Minister Pays Tribute : देश आज महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाला साहब ठाकरे की जयंती मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर के दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी है.

Prime Minister Pays Tribute
पीएम मोदी की फाइल फोटो. (तस्वीर: PIB)

By PTI

Published : Jan 23, 2024, 11:39 AM IST

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए उनका अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है. सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को बधाई. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हम उनके जीवन और साहस का सम्मान करते हैं. हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए उनका अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है.

प्रधानमंत्री आज शाम लाल किले में पराक्रम दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस अवसर पर पुरालेखों की प्रदर्शनियां, दुर्लभ तस्वीरें और दस्तावेज प्रदर्शित की जायेंगी जिनसे नेताजी और आजाद हिंद फौज की उल्लेखनीय यात्रा का परिचय मिलेगा. ये समारोह 31 जनवरी तक चलेगा. पराक्रम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया था.

प्रधानमंत्री ने बाला साहब ठाकरे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अपने नेतृत्व, अपने आदर्शों के प्रति अडिग समर्पण तथा गरीबों व दलितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण आज भी वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था. उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी. बाला साहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि बाला साहब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. वह एक विशाल शख्सियत थे जिनका महाराष्ट्र के राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर प्रभाव अद्वितीय है. उन्होंने कहा कि अपने नेतृत्व, अपने आदर्शों के प्रति अडिग समर्पण और गरीबों व दलितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण अनगिनत लोगों के दिलों में वह बस्ते हैं.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details