हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा वो एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. उनके दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभुकों से मुलाकात भी करेंगे.
प्रधानमंत्री से मुलाकात करना हर आम और खास के लिए एक सपना होता है. जब यह सपना साकार होता है तो चेहरे में रौनक भी दिखती है. ऐसा ही कुछ हजारीबाग में देखने को मिल रहा है. हजारीबाग में मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड के इलाकों से ऐसे लोग पहुंचे हैं जो प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता में एक है. उनसे मुलाकात करने की बात हो तो हर एक व्यक्ति कि यह चाहत होती है. हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में कई ऐसे लोग हैं जो उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जाता है कि इनकी संख्या लगभग 12 है. पिछले 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित किया था. संवाद स्थापित होने के बाद उनके क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन हुआ है.
खासकर आदिवासी क्षेत्रों में विकास के कई योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, शुद्ध पेयजल समेत कई योजना का लाभ मिला है. अब वह सभी हजारीबाग पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2 अक्टूबर को मुलाकात कर संवाद स्थापित करेंगे. सभी को पास भी दिए जा चुके हैं. सभी लाभुकों ने कहा कि प्रधानमंत्री हैं तो मुमकिन है. उन्हीं के कारण रोजगार गांव में पहुंच रहा है, क्षेत्र में विकास हुआ है. लाभुकों से बात की संवाददाता गौरव प्रकाश ने.