झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा आज, दुमका में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, संथाल के प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट की अपील - lok sabha election 2024

PM Modi Jharkhand Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो दुमका आयोजित चुनावी जनसभा में भाग लेंगे. इस दौरान वो संथाल की तीनों सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

Prime Minister Narendra Modi will hold election rally in Dumka Jharkhand today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 6:54 AM IST

Updated : May 28, 2024, 7:05 AM IST

दुमकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुमका पहुंच रहे हैं. वो यहां के हवाई अड्डा में भाजपा के महाविजय संकल्प सभा में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस चुनावी जनसभा की तैयारी को लेकर दुमका एयरपोर्ट पर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. पीएम मोदी इस मंच से संथाल क्षेत्र के गोड्डा, राजमहल और दुमका तीनों सीटों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे.

पीएम के तौर पर चौथी बार आ रहे हैं दुमका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुमका में चौथा कार्यक्रम होगा. यह भी संयोग है कि इस बार की तरह पहले तीनों मौके पर उनका कार्यक्रम एयरपोर्ट पर ही हुआ था. दिसंबर 2014 के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए वह आये थे. फिर 2 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत दुमका से की थी. वर्ष 2019 में एक बार फिर उन्होंने विधानसभा चुनाव में दुमका हवाई अड्डे पर चुनावी सभा को संबोधित किया था. उसके बाद 28 मई 2024 को पीएम मोदी चौथी बार दुमका पहुंच रहे हैं.

इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार की शाम कार्यक्रम स्थल पर तैनात किये जाने वाले तमाम पुलिस पदाधिकारियों, जवानों की ब्रीफिंग आयोजित की गयी और उन्हें उनके दायित्व से अवगत कराया गया. सभा में जनसमूह की संभावना को देख चहारदीवारी को काटकर अस्थायी गेट बनाया गया है. सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही मैदान में लोगों का प्रवेश संभव हो इसकी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित होंगे. जबकि दुमका प्रत्याशी सीता सोरेन, गोड्डा प्रत्याशी निशिकांत दुबे और राजमहल प्रत्याशी ताला मरांडी मौजूद होंगे.

वर्तमान में संथाल की दो सीट भाजपा के पास

Last Updated : May 28, 2024, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details