बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर हॉट सीट बनी बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पीएम विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के बाड़मेर दौरे को लेकर तमाम तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है. पीएम मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. पीएम मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज बाड़मेर आएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यहाँ पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओ से बूथ स्तर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचेंगे. पीएम के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है. चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम के दौरे के मद्देजनर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज बाड़मेर आएंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल प्रधानमंत्री का स्वागत करने के साथ ही रैली को भी संबोधित करेंगे.