दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने इजराइली लोगों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दीं - Prime Minister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi, पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और वहां के लोगों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दी हैं. रोश हशनाह यहूदी धर्म का नववर्ष होता है .

PM Modi wishes Israeli people on Rosh Hashanah
पीएम मोदी ने इजराइली लोगों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दीं (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2024, 4:22 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, वहां की जनता और दुनिया भर के यहूदियों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दी. बता दें कि रोश हशनाह यहूदी नववर्ष है.

इस बारे में पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'रोश हशानाह पर मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू, इजराइल के लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को शुभकामनाएं. नया साल सभी के जीवन में शांति, आशा और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। शना तोवा!'

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा में भी यही संदेश पोस्ट किया. हिब्रू भाषा में ‘शना तोवा’ का अर्थ ‘नव वर्ष शुभ हो’ होता है.

गौरतलब है कि इजराइल के इस नव वर्ष से एक दिन पहले हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह तथा आतंकवादी संगठन के अन्य कमांडर की हत्या के जवाब में ईरान ने इजराइल में लगभग 200 मिसाइलें दागीं. वहीं इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इन मिसाइल हमलों की कीमत चुकानी पड़ेगी.

वहीं इजराइल को एक साथ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है. हालांकि इजराइली सेना के मुताबिक ईरान के कई रॉकेटों को वायु रक्षा प्रणाली के द्वारा नष्ट कर दिया गया, लेकिन कुछ मिसाइलें इजराइल के केंद्रीय और दक्षिणी भागों में गिरीं. इस तनावपूर्ण हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं शांति और स्थिरता के लिए उनके समर्थन का संकेत देती हैं. हालांकि भारत और इजराइल के बीच मजबूत कूटनीतिक और सामरिक संबंध हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने नेतन्याहू से की बातचीत, बोले- भारत शांति बहाली का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details