कानपुर:शहर में शनिवार को हर आदमी को यह पता था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आ रहे हैं. यहां उनका पहली बार रोड शो था, ऐसे में दोपहर करीब 2:00 बजे यानी की रोड शो के तय समय से करीब चार घंटा पहले ही अच्छी खासी भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए गुमटी बाजार से लेकर खोया मंडी कालपी रोड तक ऐसे खड़ी हो गई थी. पीएम मोदी को गुमटी गुरुद्वारा पर शाम 6:00 बजे पहुंचना था, लेकिन आधा घंटा देरी से आए. इसके बावजूद भीड़ टस से मस नहीं हुई. लोग अपना काम छोड़कर अप्रधानमंत्री को देखने के लिए पहुंचे थे. लोगों की सांसे फूल रही माथे पर पसीना था, लेकिन चेहरे पर जो खुशी थी वह इस बात की थी कि कुछ देर में पीएम मोदी उनके सामने होंगे. पीएम मोदी ने कानपुर में जनसभा ना करके जो नया प्रयोग रोड शो का किया था, वह कहीं ना कहीं भीड़ की मौजूदगी से पूरी तरह सफल रहा. कानपुर में शनिवार को 60 लाख की आबादी ने प्रधानमंत्री को महज एक से दो मीटर की दूरी पर देखा और योगी मोदी जिंदाबाद के नारों से उनका भव्य स्वागत किया.
कानपुर में पहली बार पीएम मोदी ने किया रोड शो, 4 घंटे पहले से खड़े होकर लाखों लोगों ने करीब से देखा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में पहली बार भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान लाखों लोग सड़क किनारे खड़े होकर पीएम का अभिभावदन किया.
![कानपुर में पहली बार पीएम मोदी ने किया रोड शो, 4 घंटे पहले से खड़े होकर लाखों लोगों ने करीब से देखा - Lok Sabha Election 2024 कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-05-2024/1200-675-21387952-thumbnail-16x9-pm-road-show.jpg)
कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो. (Photo Credit: Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 4, 2024, 8:58 PM IST
कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो. (वीडियो-समीर दीक्षित)