दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, जारी हुआ शेड्यूल - तेलंगाना दौरे पर पीएम मोदी

Modi's visit to Telangana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर तेलंगाना दौरे पर आने वाले है. पीएम 4 और 5 मार्च को अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आदिलाबाद और संगारेड्डी जिलों का दौरा करेंगे. वहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Modi's visit to Telangana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 3:18 PM IST

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. तमाम पार्टियों की तरफ से देश के लगभग सभी जिलों में जनसभा आयोजित की जा रही है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालकर सभी राज्यों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी की तरफ से भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों तक पहुंचा जा रहा है और उनका फीडबैक लिया जा रहा है.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर तेलंगाना का दौरा करेंगे. पीएम मोदी मार्च महीने की 4 और 5 तारीख को तेलंगाना आएंगे. वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आदिलाबाद और संगारेड्डी जिलों का दौरा करेंगे. जहां पीएम मोदी विभिन्न विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी यहां दो दिनों तक दो जिलों में बीजेपी की ओर से आयोजित बड़ी जनसभाओं में भी हिस्सा लेंगे, साथ ही आदिलाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

बता दें, तेलंगाना संसदीय चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है. प्रमुख दलों ने पहले ही कुछ सीटों के लिए अपने एमपी उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है. वहीं, बाकी प्रत्याशियों के लिए कवायद जारी है. बीजेपी ने पहले ही कुछ मौजूदा पदों के लिए सीटें फाइनल कर ली हैं. इधर, लोकसभा चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. संसदीय चुनाव में तेलंगाना की 17 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर तमाम पार्टियों की तरफ से प्रचार-प्रसार जोरों से चल रहा है.

तेलंगाना के लिए प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • प्रधानमंत्री मोदी 4 मार्च को आदिलाबाद जाएंगे.
  • मोदी आदिलाबाद में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे.
  • उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी आदिलाबाद में खुली बैठक में हिस्सा लेंगे.
  • बाद में प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में रुकेंगे और 5 मार्च को संगारेड्डी जाएंगे
  • संगारेड्डी में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखने के बाद पीएम एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details