हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. तमाम पार्टियों की तरफ से देश के लगभग सभी जिलों में जनसभा आयोजित की जा रही है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालकर सभी राज्यों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी की तरफ से भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों तक पहुंचा जा रहा है और उनका फीडबैक लिया जा रहा है.
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर तेलंगाना का दौरा करेंगे. पीएम मोदी मार्च महीने की 4 और 5 तारीख को तेलंगाना आएंगे. वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आदिलाबाद और संगारेड्डी जिलों का दौरा करेंगे. जहां पीएम मोदी विभिन्न विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी यहां दो दिनों तक दो जिलों में बीजेपी की ओर से आयोजित बड़ी जनसभाओं में भी हिस्सा लेंगे, साथ ही आदिलाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे.