मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश को तीन मेडिकल व पांच नर्सिंग कॉलेज की सौगात, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

मंदसौर, नीमच और सिवनी में 961 करोड़ की लागत से खुलेंगे शासकीय मेडिकल कॉलेज. किसानों को किसान कल्याण योजना की 1624 करोड़ रुपये सहायता राशि.

PM Modi inaugurated medical colleges in Mandsaur, Neemuch and Seoni
पीएम मोदी ने मंदसौर, नीमच और सिवनी में किया मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 7:12 PM IST

मंदसौर: दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सौगाते दी हैं. आरोग्य दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने मंदसौर समेत प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण किया. वहीं इस लोकार्पण समारोह में मौजूद रहे सीएम मोहन यादव ने भी दीपावली से पहले प्रदेश के किसानों को किसान कल्याण योजना की सहायता राशि का भी तोहफा दिया.

961 करोड़ रुपये होगी मेडिकल कॉलेजों की लागत

धन्वंतरि जयंती यानी आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्र देश के मंदसौर, नीमच और सिवनी जिलों में शासकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. इसके साथ उन्होंने मंदसौर, शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम और खंडवा को शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की भी सौगाते दीं. इन तीन मेडिकल कॉलेजों की लागत करीब 961 करोड़ रुपये होगी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

धनतेरस पर पीएम नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश को मेगा गिफ्ट, 3 मेडिकल कॉलेज की सौगात

मध्य प्रदेश कर्मचारियों के खाते में गिरेंगे 6,200 से 56,400 रुपए, DA एरियर का पूरा हिसाब

मंदसौर जिले में शासन ने 302 करोड़ रुपये की लागत से आठ मंजिला मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया है. इसमें इस सत्र से 100 छात्रों को प्रवेश दिया गया है. छात्र यहां से पढ़ाई पूरी करके एमबीबीएस की डिग्री हासिल करेंगे. शासन ने इस कॉलेज का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज दिया है. इस चार मंजिला भवन में चिकित्सा क्षेत्र की सभी इकाइयों को खोल कर उनका संचालन शुरू किया गया है.

मंदसौर जिला अस्पताल का अपग्रेड करके ट्रामा सेंटर, मेडिकल, गायनी, आर्थोपेडिक और सर्जरी की सुविधा

बाहर से पढ़ने आए छात्रों की सुविधा के लिए शासन ने यहां एक आठ मंजिला छात्रावास का भी निर्माण किया है. मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर शशी गांधी ने बताया कि छात्रों की पढ़ाई के लिए 38 प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई है. साढ़े 4 साल की पढ़ाई के बाद छात्र यहां से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर सकेंगे. मेडिकल कॉलेज के छात्रों की प्रैक्टिस के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मंदसौर के जिला अस्पताल का उन्नयन कर यहां ट्रामा सेंटर, मेडिकल, गायनी, आर्थोपेडिक और सर्जरी विभागों का निर्माण किया है.

मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण योजना की 1624 करोड़ रुपये की सहायता राशि का किया भुगतान

दीपावली के पहले प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश को दी गई सौगातों के अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आज सिंगल क्लिक के माध्यम से सूबे के किसानों को किसान कल्याण योजना की 1624 करोड़ रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया है. मंदसौर के नवीन मेडिकल कॉलेज भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश में 512 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया. धनवंतरी दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में 12850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंदसौर और नीमच जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां स्वास्थ्य परियोजनाओं के अलावा जनहित की कई योजनाओं की सौगातें भी दी.

Last Updated : Oct 29, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details