हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की हुंकार, हरियाणा मांगे हिसाब अभियान का ऐलान - Haryana Mange Hisab campaign - HARYANA MANGE HISAB CAMPAIGN

Congress Haryana Mange Hisab campaign : हरियाणा में कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है.

Press conference of Haryana Congress in Chandigarh announcement of Haryana Mange Hisab campaign
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान का ऐलान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 3:58 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा कांग्रेस ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है. कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है.

हरियाणा मांगे हिसाब अभियान :चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में अरसे बाद मंच पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह एक साथ मंच पर बैठे नज़र आए. वहीं कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस से उम्मीद के मुताबिक दूरी बनाए रखी जिससे कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाज़ी एक बार फिर से सामने आ गई. कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की है लेकिन कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला की गैरमौजूदगी से कांग्रेस की कलह सामने आ गई है. कांग्रेस ने इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चलाने का भी ऐलान कर दिया.

हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की हुंकार (ETV BHARAT)

शक्ति प्रदर्शन की कोशिश :हरियाणा कांग्रेस की प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, दीपेंद्र हुड्डा, चौधरी बीरेंद्र सिंह, विधायक मोहम्मद इलियास, विधायक अमित सिहाग, विधायक गीता भुक्कल, विधायक शमशेर गोगी, विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक सुभाष गांगुली, सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, लोकसभा सांसद वरुण मुलाना, विधायक बीबी बतरा, विधायक मेवा सिंह सैनी, विधायक बिशन लाल सैनी, विधायक आफताब अहमद, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व विधायक अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक आनंद सिंह डांगी, पूर्व विधायक सुभाष गोयल, पूर्व विधायक निर्मल सिंह मौजूद थे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर

ये भी पढ़ें :लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें :झाड़ू लगाने पर बीच सड़क गदर, दुकानदारों के बीच जमकर चली लाठियां, हरियाणा के रेवाड़ी का वीडियो वायरल

Last Updated : Jul 11, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details