नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर सुधा मूर्ति के राज्यसभा में मनोनीत होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.
पीएम मोदी ने लिखा कि सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा मूर्ति का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है और मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं.
सुधा मूर्ति के पति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति हैं. उनके दामाद ऋषि सुनक इस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं. ऋषि की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है. अक्षता मूर्ति मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. सुधा मूर्ति के बेटे का नाम रोहन मूर्ति है. रोहन क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्टार्ट अप सोरोको के संस्थापक हैं.