दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सामान्य भक्त की तरह 'रानी घर मठ' में रहती थीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पुजारी ने शेयर की पुरानी यादें - Jagannath Rath Yatra 2024

Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ यात्रा पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध है. इस रथ यात्रा में लाखों की संख्या में भक्त भाग लेने के लिए आते हैं. खबर है कि, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा में शामिल होंगी. मुर्मू राष्ट्रपति बनने से पहले कई बार श्रीमंदिर जा चुकी हैं. उनके पारंपरिक पुजारी पुराने दिनों को याद करते हुए कई बातें साझा की.

Etv Bharat
फोटो (ANI and ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 7:36 PM IST

पुरी (ओडिशा): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा में शामिल होंगी. खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति 7 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा में भाग लेंगी. भारत की राष्ट्रपति बनने से पहले वह कई बार श्रीमंदिर गईं. उस दौरान एक सामान्य भक्त के तौर पर राष्ट्रपति मुर्मू श्रीमंदिर के दक्षिणी द्वार के पास 'रानी घर मठ' में 2 से 3 घंटे रहीं. उनके पारंपरिक पुजारी कौलिका पांडा) ने पुराने दिनों को याद करते हुए कई बातें साझा की.

पुजारी ने पुराने याद ताजा किए.... (ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 6 से 9 जुलाई तक ओडिशा के दौरे पर हैं. जानकारी है कि राष्ट्रपति अगले दिन यानी 8 तारीख को महाप्रभु का रथ खींचेंगी. हालांकि अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. राष्ट्रपति का भुवनेश्वर और पुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का कार्यक्रम है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, 6 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू जयदेव भवन में पंडित उत्कलमणि गोपबंधु दास की 96वीं पुण्य तिथि मनाएंगी. अगले दिन, वह होली ट्रिनिटी वार्षिक कार महोत्सव के लिए पुरी में उपस्थित होंगी. राष्ट्रपति का पुरी में रात्रि विश्राम करने और 8 जुलाई को भुवनेश्वर लौटने से पहले समुद्र तट पर सुबह की सैर करने का भी कार्यक्रम है.

सनातन परंपरा में जगन्नाथ रथ यात्रा का अपना एक अलग ही धार्मिक महत्व है. ये यात्रा पूरे भव्य तरीके से निकाली जाती है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए बहुत दूर- दूर से लोग पुरी की यात्रा पर आते हैं. ये यात्रा ओडिश के जगन्नाथ मंदिर से शुरू हो की जाती है. इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम जी की रथ यात्रा निकाली जाती है. ये तीनों भाई बहन मंदिर से बड़े- बड़े रथों पर सवार होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हैं. इस यात्रा के रथ को बहुत सारे लोग एक साथ खींचते हैं. इस यात्रा में भगवान के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ जुटती है. ये उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें:भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन का आज फुलुरी तेल से किया जाएगा इलाज

Last Updated : Jul 2, 2024, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details