रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंची. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति चार उच्च शिक्षा संस्थानों के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर रायपुर और दुर्ग जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है . शुक्रवार और शनिवार को इन जिलों में कुछ स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है.
कैसा रहेगा दौरे का पहला दिन :राष्ट्रपति सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगी, जहां वो दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना होंगी. मुर्मू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति नवा रायपुर में 'पुरखौती मुक्तांगन' (एक आदिवासी संग्रहालय) भी जाएंगी. जहां वो स्थानीय आदिवासियों के साथ बातचीत करेंगी.
शनिवार का शेड्यूल :शनिवार की सुबह राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर गायत्री नगर में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी.फिर कार्यक्रमों के लिए भिलाई आईआईटी के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. इसके बाद मुर्मू राजधानी रायपुर वापस लौटेंगी.फिर नवा रायपुर में पंडित दीनदयाल मेमोरियल स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी.