उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

साल भर से चकमा दे रही लेडी डॉन शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए नया पैंतरा, इनाम बढ़ाने की तैयारी - Shaista Parveen Reward increase - SHAISTA PARVEEN REWARD INCREASE

लेडी डॉन शाइस्ता को तलाश रही पुलिस ने नया पैंतरा चला है. लेडी डॉन पर 50 हजार रुपए से इनाम बढ़ाकर एक लाख करने की तैयारी हो रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:44 AM IST

प्रयागराजः अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर पुलिस की तरफ से अभी तक 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. शाइस्ता पर अब इनाम बढ़ाने की तैयारी है. सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है. इसके लिए पुलिस अधिकारियों की तरफ से लिखापढ़ी की तैयारी की जा रही है. शाइस्ता परवीन के ऊपर उमेश पाल हत्याकांड में फरार होने के बाद 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसको अब बढ़ाकर एक लाख रुपये तक करने की तैयारी चल रही है.

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद उमेश पाल मर्डर केस के बाद से माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन घर छोड़कर फरार हो गई थी. फरवरी 2023 से फरार शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस के साथ ही यूपी एटीएस की टीम तलाशने में जुटी हुई है. उसके बावजूद शाइस्ता के बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है. शाइस्ता की तलाश में मार्च महीने में भी प्रयागराज में होने की सूचना मिलने के बाद शहर के कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की थी. हालांकि पुलिस टीमों को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई थी.

एक साल से ज्यादा समय से फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर अभी 50 हजार का इनाम घोषित है. एक साल से ज्यादा समय से पुलिस को चकमा दे रही शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम को अब बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है. इनाम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने की तैयारी हो रही है. बता दें कि एक लाख तक का इनाम एडीजी स्तर के अधिकारी द्वारा घोषित किया जा सकता है. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा भी एडीजी रैंक के अधिकारी हैं. इस वजह से जल्द ही इनाम घोषित होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने के लिए फाइल तैयार हो रही है, जल्द ही इनाम बढ़ाने की घोषणा होगी. बता दें कि शाइस्ता परवीन के खिलाफ उमेश पाल मर्डर केस में 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज थाने में नामजद केस दर्ज करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details