पटना:आरक्षण के मसले पर राहुल गांधी के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोरने राहुल गांधी पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि राहुल गांधी कब क्या बोलेंगे, यह किसी को समझ में नहीं आता है. पहले जातिगत जनगणना कराने की बात कर रहे थे, लेकिन अब आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं.
'कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए': जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी ही बात से पलटने के लिए तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब क्या बोल दें, उनको खुद को भी नहीं पता.
"कुछ महीनों पहले जब देश में लोकसभा चुनाव थे, तब वह पूरे देश में घूम-घूमकर जातीय जनगणना की बात कर रहे थे और कह रहे थे कि अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट की तय 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को भी बढ़ाया जाना चाहिए. लेकिन अब वह अमेरिका जाकर अपनी ही बात से पलट गए हैं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पार्टी