अमेठी:कांग्रेस से जुड़े स्थानीय नेताओं ने अमेठी में शुक्रवार को इमोशनल पोस्टर लगाए. इन नारे लिखे पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से उन्मीदवार बनाने का अनुरोध किया गया. अमेठी में यह पोस्टर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने पोस्टर लगाया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि लेंगे बदला, देंगे खून, भैया बिना अमेठी सून. शुभम सिंह ने कहा कि लेंगे बदला, देंगे खून का अर्थ है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए खून देने को तैयार हैं.
शुभम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राहुल गांधी को ईडी, सीबीआई का समन भेजकर परेशान किया. उनके साथ बदसलूकी की गयी. अब उसका हिसाब पूरा करने का वक्त आ गया है. अमेठी युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें. जब तक बीजेपी सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार नहीं बन जाती तब तक हिसाब पूरा नहीं होगा.