नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो के पिंक रूट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म के पूर्व में बनी रेलिंग भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों के घायल हो गए. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गईं. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय नीचे कई बाइक खड़ी थीं जिस पर मलबा गिर गया. वहीं गोकुलपुरी हादसे की दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिएहैं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 2 सप्ताह में रिपोर्ट मांगीहै.
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की के मुताबिक हादसा तकरीबन 11 बजे हुआ. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री वॉल (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया. इस हादसे में कम से कम 3 से 4 लोग घायल हो गए है. एक व्यक्ति मलबे के नीचे फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाली भारत की दूसरी सेवारत राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू