जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन तीन लोगों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जो 23 दिसंबर को पुंछ जिले के सुरनकोट के बाफलियाज में 48 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर के अंदर कथित तौर पर सेना की हिरासत में मारे गए थे. 22 दिसंबर को कथित हिरासत में टोपा पीर गांव के कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए थे. इसके एक दिन बाद आतंकवादियों ने धत्यार मोड़ पर सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मृतकों की पहचान 44 वर्षीय सफीर अहमद, 22 वर्षीय शौकत अली और 32 वर्षीय शब्बीर अहमद के रूप में हुई. राजभवन जम्मू के आदेश के अनुसार सफीर अहमद की पत्नी जरीना बेगम, शब्बीर अहमद के भाई मोहम्मद कबीर, शौकत अली के भाई मोहम्मद रज़ाक को सदर-ए-रियासत आयुध के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे गए.