रायपुर: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप पर सियासी घमासान तेज हो गया है. लोकसभा में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने महादेव ऐप स्कैम को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने राहुल गांघी के कल संसद में दिए गए बयान पर कहा कि महादेव को हल्के में न लें. राहुल गांधी संसद में शिव भगवान की तस्वीर लेकर बोल रहे थे. वह भोलेनाथ हैं. छत्तीसगढ़ में आपके तत्कालीन मुख्यमंत्री महादेव जी के नाम पर सट्टा चला रहे थे. वे लोकसभा चुनाव में भी निपट गए. संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल पर महादेव एप स्कैम में गंभीर आरोप लगाए. अब उनके इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल हमलावर हो गए हैं. उन्होंने संतोष पांडेय के साथ साथ मोदी सरकार और साय सरकार को निशाने पर लिया.
केंद्र और राज्य सरकार महादेव एप को क्यों नहीं कर रही बैन: भूपेश बघेल ने महादेव ऐप को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की साय सरकार पर अटैक किया. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म को दोनों सरकारों ने अब तक बैन क्यों नहीं किया. मेरे खिलाफ राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने जो आरोप लगाए हैं मैं उसके खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा.
"जब हमारी सरकार थी. तब महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के संबंध में 70 से अधिक एफआईआर दर्ज की गईं, सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया और करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई.राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने संसद में मेरे खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके आरोप निराधार हैं. सरकार बदल गई है, लेकिन महादेव ऐप अभी भी चालू है, जबकि राज्य और केंद्र में भाजपा सत्ता में है. क्या वे अब इसका नाम 'विष्णु देव साय ऐप' रखने जा रहे हैं? केंद्र और राज्य में भाजपा सत्ता में है, लेकिन ऐप पर अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और यह अभी भी चालू है": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़