पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर निशानासाधते हुए कहा था कि 'चौकीदार चोर है'. इसके बाद भाजपा के तमाम नेताओं के साथ-साथ समर्थकों ने 'मैं भी चौकीदार' का अभियान चलाया था. भाजपा के लिए यह अभियान मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ था और पूर्ण बहुमत से जीत कायम की थी. विशेषज्ञ का मानना है कि एक बार फिर राहुल गांधी की तरह इंडिया महागठबंधन के नेता राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी गलती कर दी.
क्या है मामलाः रविवार को पटना गांधी मैदान में जन विश्वास रैली में लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 'मोदी जी कहते हैं कि मैं परिवारवाद को बढ़ावा दे रहा हूं. तो सुनिए मोदी जी..मैं जबाव देता हूं. आपके पास कोई संतान क्यों नहीं है?' इस दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि 'वह हिन्दू नहीं है क्योंकि उन्होंने मां के निधन के बाद अपना बाल दाढ़ी नहीं कटवाया.'
'2019 की तरह भुगतना होगा खामियाजा': लालू यादव के बयान के बाद भाजपा के तमाम नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के BIO में 'मोदी का परिवार' लिखा है. नेताओं के साथ साथ भाजपा समर्थकों ने भी 'मोदी का परिवार' नाम से अभियान चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर #ModiKaParivar ट्रेंड कर रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि 2019 की तरह इस बार भी भाजपा ने इसे मास्टर स्ट्रोक बनाया. इंडिया गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
'परिवार से नहीं निकल पाए लालू यादव': वरीष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि लालू यादव ने नए सिरे से परिवारवाद की परिभाषा को गढ़ने की कोशिश की है. उनका कहना है कि हमारे पास परिवार है तो परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं. लालू यादव सार्वजनिक मंच पर भी परिवार से नहीं निकल पाए. इसका परिणाम देखने को मिल गया. भाजपा ने 'मैं हूं मोदी का परिवार' का नारा दे दिया. यह भाजपा के लिए 2024 में नया हथियार साबित होगा.
"लालू ने जिस तरीके से परिवारवाद को लेकर हमला बोला था. उसकी जबावी कार्रवाई भाजपा की ओर से की गई है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को नया हथियार मिल गया है. 'मोदी का परिवार' को लेकर भाजपा दूर-दूर तक जाना चाहती है. इंडिया गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा."- कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरीष्ठ पत्रकार
'पार्टी के नेता ही हमारे लिए परिवार': लालू यादव के बयान का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. भाजपा के तमाम नेता और समर्थक 'मोदी का परिवार' अभियान चला रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सिर्फ भाजपा नेता नहीं बल्कि 140 करोड़ की जनता मोदी जी का परिवार है. भाजपा का कहना है कि हमलोगों ने पार्टी के नेता और जनता को अपना परिवार समझा है, लेकिन लालू यादव ने अपने परिवार को पार्टी समझा है.
"सभी मोदी का परिवार है. कोई एक व्यक्ति मोदी का परिवार नहीं है बल्कि देश की 140 करोड़ जनता हमारा परिवार है. हमने भी अपने प्रोफाइल में मोदी का परिवार बायो में लिखा है. मैं नहीं पूरे देश के लोगों ने ऐसा किया है."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
'140 करोड़ जनता नरेंद्र मोदी का परिवार':भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि "140 करोड़ जनता नरेंद्र मोदी के साथ है." हमलोगों ने पार्टी को परिवार समझा है, जबकि लालू प्रसाद यादव ने परिवार को ही पार्टी समझा है. पार्टी प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी देश की जनता को परिवार मानते हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है, लेकिन लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी, बेटे-बेटी को परिवार मानते हैं.