हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

बागी विधायकों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़े! - हिमाचल सुक्खू सरकार

Rebel Congress MLAs Target Sukhu Govt: अयोग्य घोषित किए जाने के बाद बागी विधायकों ने कांग्रेस सरकार और पार्टी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. विधायक सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार को अल्पमत में बताया. वहीं, इंद्रदत्त लखनपाल और राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पार्टी और सुक्खू सरकार पर अनदेखी और अपमानित करने का आरोप लगाया है.

Himachal Political Crisis
बागी विधायकों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 9:07 PM IST

बागी विधायकों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस बागी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग, फिर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा, इसके बाद विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने 6 बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित किया और अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच हुई झड़प ने कांग्रेस के अंदर कलह को सड़क पर ला दिया है.

सुधीर शर्मा स्पीकर के आदेश को देंगे चुनौती:हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट खड़ा करने वाले 6 बागी कांग्रेस विधायकों को स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने अयोग्य घोषित कर दिया है. इसके बावजूद बागी विधायकों के रुख नरम पड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं. धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने स्पीकर के आदेश के खिलाफ अदालत जाने की बात कही है. सुधीर शर्मा ने कहा, "स्पीकर के इस फैसले को वे कोर्ट में चुनौती देंगे. बुधवार को वे सदन में मौजूद थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष खुद डेढ़ घंटे तक सदन में नहीं पहुंचे. उनकी हस्ताक्षर की हुई हाजिरी भी मौजूद है. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है. सरकार अल्पमत में है. वे डरकर राजनीति नहीं करते हैं. इस सरकार का जाना तय है".

कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़े!

इंद्रदत्त लखनपाल ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा: वहीं, बागी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बड़ा सा पोस्ट लिया और कांग्रेस पार्टी पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मैंने 42 सालों तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की, लेकिन हर बार मुझे प्रताड़ित किया गया. ठीक है, मेरा सम्मान भी मत करिये, लेकिन जो कार्यकर्ता 5 साल लाठी खाकर काम करते रहे, उनके साथ क्या व्यवहार हुआ? ये भी सबने देखा. मैंने कई खून के घूंट पिए हैं".

इंद्रदत्त लखनपाल ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा

राजेंद्र राणा ने भी सोशल मीडिया पर दिखाएं तेवर: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है, जिसमें सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा का नाम भी शामिल हैं. वे पहले से ही अपनी सरकार के खिलाफ लगातार निशाना साधते रहे हैं. वहीं, अयोग्य घोषित किए जाने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "रिश्ते निभाना हमारी पहचान, कायम रहते रिश्ते यहि हो सम्मान. जनता के हक से समझौता नहीं, क्योंकि सदैव अडिग हमारा स्वाभिमान".

राजेंद्र राणा ने भी सोशल मीडिया पर दिखाएं तेवर

सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के समर्थक में झड़प:धर्मशाला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागी कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. धर्मशाला के कचहरी चौक पर सीएम सुक्खू के समर्थक धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा का पुतला जलाने पहुंचे. लेकिन इस दौरान सीएम सुक्खू के समर्थकों का वहां मौजूद सुधीर शर्मा के समर्थकों से सामना हो गया. इस दौरान दोनों ओर से समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और धक्का-मुक्की भी की. हालांकि, वहां पुलिस मौजूद थी, जिसने वक्त रहते तनाव की स्थिति को संभाल लिया और दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने किया बीच बचाव

Last Updated : Feb 29, 2024, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details