रायपुर और बिलासपुर में पुलिसकर्मियों की होली, गृह मंत्री ने नक्सलियों को बताया विकास में बाधक, महेश कश्यप के नामांकन पर कही बड़ी बात - policemen Holi in Chhattisgarh - POLICEMEN HOLI IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पुलिसकर्मी होली मना रहे हैं. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड और बिलासपुर में पुलिस के जवानों ने होली मनाई. रायपुर के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा होली मिलन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान विजय शर्मा ने नक्सलियों पर बयान देते हुए कहा कि नक्सली विकास में बाधक हैं. बिलासपुर में पुलिस जवानों की होली बेहद खास रही. बिलासपुर के सीआरपीएफ कैंप में जमकर होली का जश्न मना.
रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में होली के एक दिन बाद खाकी की होली देखने को मिल रही है. रायपुर से बिलासपुर और बस्तर से लेकर सरगुजा तक पुलिस परिवार होली का पर्व मना रहा है. होली के दिन लगातार राज्य में सुरक्षा चाक चौबंद करने के बाद जवानों की होली देखने को मिली है. रायपुर में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस परिवार संग होली का पर्व मनाया. जबकि बिलासपुर में सीआरपीएफ कैंप में होली का जश्न देखने को मिला.
रायपुर में पुलिस होली मिलन समारोह: होली के दूसरे दिन रायपुर में पुलिसकर्मियों की तरफ से पुलिस होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान गृह मंत्री पुलिस के जवानों के साथ जमकर होली खेलते नजर आए.
गृह मंत्री ने बजाया नगाड़ा: प्रदेश के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जमकर नगाड़ा बजाया और पुलिस कर्मियों को होली की बधाई दी. कुछ पुलिस स्टाफ इस दौरान गृह मंत्री के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. गृहमंत्री के आने के बाद पुलिस परिवार के लोगों में उत्साह भी देखने को मिला.
"सुबह से लेकर शाम तक यहीं सोचते रहता हूं कि गृह विभाग पुलिस विभाग का यह महकमा बड़े काम का है, जो सारे समाज को सुरक्षा प्रदान करता है. ऐसे में पुलिस कर्मियों का मनोबल मजबूत होना चाहिए. इसलिए होली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में आया हूं.": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री
नक्सली विकास में बाधक: डिप्टी सीएम और गृह मंत्री ने कहा कि नक्सली विकास में बाधक हैं. वह बस्तर में लगातार विकास के काम का विरोध कर रहे हैं. नक्सली बस्तर के गांव में बिजली और सड़क की सुविधा पहुंचने नहीं देना चाहते हैं. वह स्कूल के भी विरोधी हैं.
"आखिर नक्सली बस्तर के किसी भी गांव में बिजली क्यों नहीं पहुंचने देना चाहत हैं. सड़क क्यों नहीं बनने देते हैं. स्कूल भी नहीं बनने देना चाहते. बस्तर के लोगों को नक्सली विकास से वंचित क्यों रखना चाहते हैं. अगर नक्सलियों के मन में कोई बात है तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं. नक्सलियों को गणना करनी है तो जन अदालत के माध्यम से अब तक उन्होंने क्या-क्या किया इसकी गणना की जाए.": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री
महेश कश्यप के नामांकन में होंगे शामिल: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए बुधवार के दिन सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वो खुद महेश कश्यप के नामांकन में शामिल होने के लिए बस्तर जाएंगे. इस नामांकन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. बुधवार को महेश कश्यप बस्तर से नामांकन दाखिल करेंगे. कवासी लखमा के खिलाफ पैसा बांटने को लेकर दर्ज किए गए एफआईआर के बारे में उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी परंपरा है. हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ करते हैं. उसके बाद कानून को दोष देते हैं. ऐसा होना नहीं चाहिए फिर से उन्होंने चुनाव को दूषित करने का काम किया है जिसे उन्होंने गलत बताया है.
बिलासपुर में पुलिसकर्मियों की होली
बिलासपुर में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली: बिलासपुर में पुलिसकर्मियों ने होली का पर्व मनाया और जमकर होली खेली. ढोल ताशे और नगाड़े की थाप पर पुलिसकर्मी झूमते नजर आए. फिल्मी गानों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया. बिलासपुर के भरनी सीआरपीएफ कैंप में भी जवानों ने होली के गुलाल उड़ाए. अफसर और जवानों ने एक साथ इस पर्व को मानाते हुए एक दूसरे को गले लगा कर पर्व की बधाई दी. जहां पुलिस के जवान सादी वर्दी में होली खेलते नजर आए, वहीं सीआरपीएफ के जवान वर्दी में होली खेल रहे थे. जवानों का कहना है कि वह 24 घंटा ड्यूटी पर रहते हैं और इसीलिए वह वर्दी में होली खेल रहे हैं, ताकि जब भी उनकी कही भी जरूरत पड़े वह उस जगह तैनात हो जाए.
बिलासपुर के सीआरपीएफ कैंप में भी मनी होली: बिलासपुर के कोटा रोड स्थित भरनी में सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के जवानों ने होली मनाई. अफसर और जवान एक साथ एक ही मंच पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते नजर आए. सीआरपीएफ के अफसरों ने बताया कि देश के कई हिस्सों में जवान ड्यूटी करते हैं और सभी पर्व मनाने अपने घर नहीं जा पाते. कैंप में साथ काम करने वाले जवान भी एक दूसरे के साथ परिवार की तरह रहते हैं. यही वजह है कि सभी परिवार से दूर रहकर भी साथी के साथ परिवार जैसा व्यवहार करते हैं. उनके साथ पर्व की खुशियां मनाते हैं. मंगलवार को कैंप में सभी जवान ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद होली का पर्व मनाने एक जगह जमा हुए है. जवान एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशियां मना रहे हैं. पूरा माहौल रंग-बिरंगा हो गया है. होली का उल्लास लिए जवान पूरे साल अपना कर्तव्य निभाएंगे.