दुर्ग :छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के केस में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. दुर्ग जीआरपी की सूचना पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को दुर्ग पहुंची और संदिग्ध से पूछताछ की. इस बीच महाराष्ट्र के ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट से मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद दुर्ग पहुंची मुंबई पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध को औपचारिकता पूरी कर छोड़ दिया जाएगा.
मुख्य आरोपी ठाणे से गिरफ्तार, संदिग्ध होगा रिहा :मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार की रात दुर्ग पहुंची और हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ की. लेकिन मुख्य आरोपी की ठाणे से गिरफ्तारी होने के बाद ये साफ कर दिया गया है कि दुर्ग से पकड़े गए शख्स को मुंबई पुलिस अपने साथ नहीं ले जाएगी. युवक को जल्द रिहा कर दिया जाएगा.मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी प्रदीप फूंदे ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई थी. उसके आधार पर सभी जगह फोटो सर्कुलेट किए गए थे. शक के आधार पर जीआरपी ने युवक को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा था.
संदिग्ध को मुंबई नहीं ले जाएगी पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग में मिले संदिग्ध आरोपी आकाश कनौजिया को मुंबई नहीं ले जाएंगे. दुर्ग में ही फॉर्मेलिटी पूरी कर छोड़ दिया जाएगा: प्रदीप फूंदे, मुंबई क्राइम ब्रांच
मुंबई से बिलासपुर जा रहा था युवक: आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि आकाश कैलाश कन्नोजिया नामक व्यक्ति ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में मुंबई से बिलासपुर जा रहा था. आरपीएफ पोस्ट दुर्ग को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन और फोटो के जरिए आरपीएफ ने उसे ट्रेन से पकड़ा.
हमारे पास एक फोटो मुंबई पुलिस से आई थी. उसके बाद एक इनपुट आया था कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सस्पेक्ट ट्रैवल कर रहा है. आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहा था. उसको हमने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस को सस्पेक्ट के बारे में बताया है. आरोपी मुंबई के कोलाबा का निवासी है. युवक बिलासपुर जा रहा था. सस्पेक्ट को मुंबई पुलिस कस्टडी में लेने पर कंफर्म करेगी : संजीव सिन्हा, प्रभारी, आरपीएफ दुर्ग
कब हुआ सैफ अली खान पर हमला :बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार 16 जनवरी 2025 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में हमला हुआ था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, ठाणे से गिरफ्तार आरोपी उनके घर में डकैती की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसने सैफ पर हमला किया था. हालांकि, अब अस्पताल में भर्ती अभिनेता अपनी चोटों से उबर रहे हैं.