हल्द्वानी (उत्तराखंड): बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए बवाल में पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित करने की कार्रवाई में पूरी ताकत झोंक दी है.बताया जा रहा है कि पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में पुलिस की 12 टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी हुई है. हल्द्वानी हिंसा में पूछताछ के लिए पुलिस 90 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर गौलापार के एक स्कूल में पूछताछ कर रही है.पुलिस इन सभी के चेहरे सीसीटीवी फुटेज, फोटो, वीडियो से मिला रही है. इसके साथ अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.
हल्द्वानी हिंसा: 90 से अधिक उपद्रवियों से पुलिस कर रही पूछताछ, खंगाली जा रही कॉल डिटेल - हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा
Haldwani violence बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस का कहना है कि घटना में लिप्त आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं पुलिस की टीमें उपद्रवियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 12, 2024, 8:38 AM IST
बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है, कर्फ्यू के बीच पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम कर रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ मोबाइल में यूपी में रहने वाले लोगों के नंबर भी मिले हैं. इन नंबरों से हिंसा से पहले और बाद में लगातार बात हो रही थी.
पढ़ें-'बनभूलपुरा में सर्च ऑपरेशन जारी, 25 उपद्रवी गिरफ्तार, अवैध तमंचों के साथ 54 कारतूस बरामद'
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी सोशल मीडिया सेल से की जा रही है. साथ ही आरोपियों की सीडीआर आदि की जांच भी की जा रही है, ताकि उपद्रव करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.एसएसपी का कहना है कि उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन कई उपद्रवी घटना को अंजाम देने के बाद फरार भी हुए हैं.बहुत से लोगों के घरों में ताले लटके हुए हैं, जो परिवार सहित गायब हैं.उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बाहर भी भेजी गई हैं.
- ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में सीएम धामी ने किया रोड शो, बोले- हल्द्वानी में उपद्रवियों ने आग से खेलने की कोशिश की है, पाई-पाई वसूलेंगे
- ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी हिंसा की आग में 'जल' गए सात करोड़, उपद्रवियों ने नगर निगम को पहुंचाया सबसे ज्यादा नुकसान
- ये भी पढ़ेंःउपद्रवियों की हिंसा की आग में झुलसे हल्द्वानी से कर्फ्यू हटाया गया, बनभूलपुरा में जारी रहेगा, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश