सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लोटाना गांव में एक पुलिस कांस्टेबल की कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी. वे गांव के सरतानेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि पर्व के मेले में ड्यूटी दे रहे थे. सूचना मिलते ही जिले भर के पुलिस अधिकारी मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.
आदिवासियों के आपसी झगड़े में किया था बीच-बचाव : सीओ पिंडवाड़ा जेठू सिंह ने बताया कि नागोर जिले के गोटन निवासी कांस्टेबल निरंजनसिंह सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाने में तैनात थे. शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित मेले के लिए लोटाना गांव में उनकी ड्यूटी लगी थी. देर रात को आदिवासियों के दो गुट आपस में झगड़ रहे थे. कांस्टेबल निरंजन सिंह दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने कांस्टेबल पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. कांस्टेबल की हत्या की सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार, पिंडवाड़ा डीवाईएसपी जेठूसिंह करनोत, पिंडवाड़ा CI हमीरसिंह भाटी, रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्रसिंह देवड़ा व स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को स्वरूपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.