देहरादून (उत्तराखंड): ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण इनोवा कार हादसे में 6 युवाओं की जान चली गई थी. इस हादसे में इनोवा कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई थी. जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे के बाद ड्राइवर कंटेनर छोड़ कर फरार हो गया था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ कंटेनर के ड्राइवर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसे सुन पुलिस के भी होश उड़ गए.
देहरादून कार हादसे में 6 लोगों की गई जान:बीती 12 नवंबर की सुबह 1.30 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई थी. यह कार सीधे कंटेनर के पिछले हिस्से में टकरा गई थी. जिसमें कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई थी. इस हादसे में 3 युवक और 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया था. जो अब जाकर पुलिस की गिरफ्त में आया है.
देहरादून पुलिस के मुताबिक, जिस कंटेनर से कार टकराई थी, उसका नंबर HR 55 J 4348 है. जो दिल्ली के पटेल नगर गुडगांव के वीआरसी लॉजिस्टिक प्रा.लि के नाम पर रजिस्टर्ड मिला. जिससे जानकारी लेने पर पता चला कि कंपनी कंटेनर को साल 2015 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी नरेश गौतम को बेच दिया था. नरेश गौतम ने वर्तमान में कंटेनर को एचडीडी मशीन के साथ मेरठ के मुहाना के रहने वाले अभिषेक चौधरी पुत्र मुकेश चौधरी को किराए पर दिया था.
रामकुमार उर्फ रामू चला रहा था कंटेनर:अभिषेक चौधरी ने अक्टूबर 2024 में कंटेनर को मेरठ से देहरादून लाया था. जिसे काम न मिलने के कारण वो ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर में ही खड़ा रखता था. कभी-कभी मशीन पहुंचाने का काम मिलने पर वो कंटेनर से एचडीडी (HDD) मशीन को आस पास की जगह पहुंचाता था. हादसे की रात कंटेनर से एचडीडी मशीन को कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के काम के लिए कौलागढ़ लेकर जा रहा था, जिसे सहारनपुर के बिहारीगढ़ के इस्माइलपुर का रहने वाला रामकुमार उर्फ रामू पुत्र तेजपाल (उम्र 34 वर्ष) चला रहा था.