मुंबई : दादर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि दादर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके दी गई. धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही पुलिस अलर्ट हो गई. साथ पुलिस ने पुलिस ने तुरंत बीडीडीएस टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर गहन जांच की. आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी से बदला लेने के लिए ऐसा किया.
हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसी बीच रेलवे स्टेशन को बम लगाकर उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पेल्हार क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विकास उमाशंकर शुक्ला (उम्र-35) है. इस बारे में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि इस मामले में संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
घटना के मुताबिक 29 मार्च को रात करीब 11 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मीरा-भाइंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम नंबर 112 पर कॉल कर दादर रेलवे स्टेशन और कल्याण रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए, पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने रात्रि निगरानी अधिकारियों, प्रवर्तन अधिकारियों और अपराध का पता लगाने वाली टीम को धमकी भरी कॉल करने वाले व्यक्ति की तुरंत तलाश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अपराध जांच टीम ने पेल्हार पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर बिलालपाड़ा, धानिवबाग, वनोथापाड़ा में आरोपियों की तलाश की. साथ ही तकनीकी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विकास उमाशंकर शुक्ला को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी करता है. डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर कल्याण में रहने चली गयी. वह काम के सिलसिले में कल्याण से दादर जा रही थी. इसलिए उसने अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए कल्याण और दादर रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस ने यह भी बताया कि उसने यह सब शराब के नशे में किया. पेल्हार थाने में आरोपी विकास शुक्ला के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 505(1)(बी), 505(2), 182 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें - मेरी बीवी को वापस बुलाओ...पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में पेड़ पर चढ़कर चिल्लाने लगा शख्स, घंटों चला ड्रामा