हल्द्वानी:8 फरवरी गुरुवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने अवैध नमाज स्थल और मदरसा हटाने के दौरान हुए विवाद और उपद्रव में जहां 6 लोगों की मौत हुई तो वहीं सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा था. उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आज 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हल्द्वानी हिंसा में अभीतक पुलिस कुल 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. हालांकि हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंट अब्दुल मलिक अभी भी फरार है.
मंगलवार 13 फरवरी को 6 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि, पकड़े गए छह आरोपी बनभूलपुरा थाना फूंकने और पुलिस गाड़ियों में आग लगने वाले हैं. आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
गिरफ्तार 6 आरोपी-
- शोएब (पुत्र बब्बू खान).
- भोला उर्फ सोहेल.
- समीर पाशा (पुत्र समीम).
- जुनैद ऊर्फ इब्राहिम (पुत्र मोहम्मद असगर).
- साहिल अंसारी (पुत्र मतलुब अंसारी)
- शहनवाज उर्फ सानू (पुत्र सरफराज)
पकड़े गए इन आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. पूरे मामले में अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर 120 लाइसेंसी हथियार निरस्त किए गए हैं, जिसमें 41 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल हो रही है. ये भी पता किया जा रहा है कि कहीं लाइसेंसी हथियार से ही तो पुलिस कर्मियों पर फायरिंग नहीं की गई थी.
हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस ने जब्त किए हथियार एसएसपी मीणा ने बताया कि, दंगे में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं जिनकी शिनाख्त की जा रही है. फोटो और वीडियो के आधार पर कुछ महिलाओं की शिनाख्त हुई है. महिलाओं के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गौर हो कि बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के बाद फैली हिंसा ने भयंकर रूप ले लिया था. उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को फूंक दिया था, यहां तक कि थाने के अंदर बंद पुलिसकर्मियों को जलाकर मारने की कोशिश भी की गई. इस विवाद में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं.
पढ़ें---