श्रीनगर: कश्मीर में सोमवार को मुहर्रम के आठवें जुलुस के दौरन कई जगहों पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने की खबर सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई सारे युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के मुताबिक, मुहर्रम जुलूस के दौरान मातम मना रहे भीड़ में से कुछ युवाओं ने अमेरिका और इजरायल विरोधी नारे लगाने के साथ-साथ फिलिस्तीन के झंडे लहराए. रविवार (14 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर एलजी प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष जुलूस की अनुमति देने के बाद घाटी में मुहर्रम जुलूस निकाला गया.
वहीं, कश्मीर में युवाओं की हुई गिरफ्तारी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता संसद सदस्य सैयद रुहुल्ला मेहदी ने उनकी रिहाई की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दावा करते इसे उत्पीड़ित लोगों के पक्ष में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया.