दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन - BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO 2025

एक्सपो में 9 से अधिक एक समय में होने वाले कार्यक्रमों, 20 से ज्‍यादा सम्मेलनों और पवेलियन का आयोजन किया जाएगा.

Bharat Mobility Global Expo 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. (PIB)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2025, 10:19 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे नई दिल्‍ली स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे. यह भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो होगा. यह एक्सपो 17-22 जनवरी, 2025 को तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा.

नई दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि तथा ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट. एक्सपो में 9 से अधिक एक ही समय में होने वाले कार्यक्रमों, 20 से ज्‍यादा सम्मेलनों और पवेलियन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, एक्सपो में मोबिलिटी क्षेत्र में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि उद्योग और क्षेत्रीय स्तरों के बीच सहयोग को सक्षम बनाया जा सके.

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का लक्ष्‍य संपूर्ण मोबिलिटी मूल्‍य श्रृंखला को एक छतरी के नीचे लाना है. इस वर्ष के एक्सपो में वैश्विक महत्व पर विशेष बल दिया जाएगा, जिसमें दुनिया भर से प्रदर्शक और आगंतुक भाग लेंगे. यह एक उद्योग-नेतृत्व वाली और सरकार द्वारा समर्थित पहल है और इसका समन्वय भारतीय अभियान्त्रिकी निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा विभिन्न उद्योग निकायों और भागीदार संगठनों के संयुक्त समर्थन से किया जा रहा है.

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 :भारत में अग्रणी वैश्विक मोबिलिटी शो. अब अपने दूसरे वर्ष में, यह वैश्विक एक्सपो संपूर्ण मोबिलिटी वैल्यू चेन को एक छतरी के नीचे एकजुट करता है. यह सिर्फ एक इवेंट नहीं है, बल्कि मोबिलिटी के भविष्य के लिए मंच तैयार करता है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details