पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पहली बार रविवार को पटना में रोड शो करेंगे. इसके जरिए पाटलिपुत्र और पटना साहिब की जनता को साधेंगे. चौथे चरण के पांच लोकसभा सीट के अलावा हाजीपुर, सारण और मुजफ्फरपुर के लिए भी चक्रव्यूह रचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की नजर 10 लोकसभा सीट पर होगी.
24 घंटे बिहार में रहेंगे पीएमः भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के सभी 40 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. मिशन 40 को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रधानमंत्री मिशन को पूरा करने के लिए बिहार के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. बिहार की धरती पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे मौजूद रहेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर भाजपा नेता अलर्ट मोड में दिख रहे हैं.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं के लिए मिसाल हैं. पहले दिन वे 3 घंटे रोड शो करेंगे. ठीक दूसरे दिन तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को भी यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह जब इतनी मेहनत कर रहे हैं तो कार्यकर्ताओं को कितनी मेहनत करनी चाहिए."-सुषमा साहू, भाजपा प्रवक्ता
पहली बार रोड शो करेंगे पीएमः मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना की धरती पर पहली बार रोड शो करने जा रहे हैं. पिछले दो कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री का रोड शो पटना में नहीं हुआ था लेकिन 2024 के चुनाव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्शन मोड में ला दिया है.
3.50 किलोमीटर की यात्राः 12 मई को प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे. पटना हाईकोर्ट से रोड शो की शुरुआत होगी और लगभग 3.50 किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का काफिला गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे.
वोटिंग वाले क्षेत्र के लोग भी होंगे प्रभावितः राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि रोड शो के ठीक दूसरे दिन यानी की 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में पहली बार एक ही दिन में तीन चुनावी सभा करने जा रहे हैं. इसमें हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण लोकसभा सीट पर चुनावी सभा करेंगे. खास बात यह है कि चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होने जा रही है. इसको देखते हुए पीएम मोदी वोटरों को रिझाने का काम करेंगे.