नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि 2014 में सरकार में आने के बाद देश के सामने कांग्रेस के साथ कांग्रेस का इकोसिस्टम भी एक बहुत बड़ी चुनौती रहा है. कांग्रेस की मदद से ये इकोसिस्टम 70 साल तक फला फूला है. मैं आज इस इकोसिस्टम को चेतावनी देता हूं, उसकी हर साजिश का जवाब उसे अब उसी की भाषा में मिलेगा.
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का यही इकोसिस्टम देश की प्रगति को रोकना चाहता है. लेकिन भारत देश-विरोधी ताकतों को कभी भी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भारत जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है और चुनौतियां भी. लेकिन जिन्हें भारत की तरक्की से परेशानी हो रही है और इसे चुनौती के रूप में देख रहे हैं., वे गलत तरीके भी अपना रहे हैं. यही ताकतें हमारे देश के लोकतंत्र और विविधता पर हमले कर रही हैं.